बारिश का मौसम जहां खेतों के लिए संजीवनी है, वहीं देसी गायों के लिए यह कई बीमारियों और संक्रमणों का कारण बन सकता है। इस वीडियो में राजकीय पशु चिकित्सालय बल्लभगढ़, फरीदाबाद की डॉ. तरुणा खेमानी जी आपको बता रही हैं – मानसून में गायों की देखभाल कैसे करें, किन बातों का रखें विशेष ध्यान और कैसे बचाएं अपनी गायों को खतरनाक बीमारियों से।